दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम से बचने के लिए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - delhi cyber crime cases

फर्जी वेब पेज, फर्जी ई-मेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेलीफोन कॉल के जरिए साइबर ठग लोगों के खातों तक पहुंच रहे हैं. इस कारण लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.

Delhi west district police advisory on cyber crime prevention
साइबर क्राइम से बचने के लिए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Mar 29, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: आम लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को साइबर क्राइम से बचाने के बारे में बताया गया है. इस एडवाइजरी में ठगी का शिकार होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.

वीडियो रिपोर्ट


संदिग्ध वेब पेज और लिंक से बचें

डीसीपी के अनुसार फर्जी वेब पेज, फर्जी ई-मेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेलीफोन कॉल के जरिए साइबर ठग लोगों के खातों तक पहुंच रहे हैं. इस कारण लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि ऐसे संदिग्ध वेब पेज व ई-मेल को ना तो ओपन करें और ना ही इनका रिप्लाई करें, क्योंकि साइबर क्रिमिनल ऐसे वेब पेज से ई-मेल के जरिए हमारा डाटा चुरा लेते हैं.

अकाउंट में लगाए मुश्किल पासवर्ड

उन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि ऑनलाइन कोई भी काम करते हुए अपने ई-मेल, सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक खातों के लिए मुश्किल पासवर्ड लगाएं. इससे फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को आपके खाते तक पहुंचने में दिक्कत होगी और लगातार अपने सिस्टम के एंटीवायरस को अपडेट करते रहें.

बच्चों को भी करें जागरूक

इसके अलावा अपने परिवार के लोगों को खासकर बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताते रहना है. किसी भी संस्था को ऑनलाइन चंदा देने से पूर्व उसकी अच्छी तरह पड़ताल कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details