नई दिल्ली: आम लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को साइबर क्राइम से बचाने के बारे में बताया गया है. इस एडवाइजरी में ठगी का शिकार होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.
संदिग्ध वेब पेज और लिंक से बचें
डीसीपी के अनुसार फर्जी वेब पेज, फर्जी ई-मेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेलीफोन कॉल के जरिए साइबर ठग लोगों के खातों तक पहुंच रहे हैं. इस कारण लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि ऐसे संदिग्ध वेब पेज व ई-मेल को ना तो ओपन करें और ना ही इनका रिप्लाई करें, क्योंकि साइबर क्रिमिनल ऐसे वेब पेज से ई-मेल के जरिए हमारा डाटा चुरा लेते हैं.