दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में अब तक 55 लाख से ज्यादा को लगा टीका, लेकिन अब वैक्सीन की किल्लत - 18+ के लिए तो यह खत्म वैक्सीन

दिल्ली में बीते एक हफ्ते से ज्यादा समय से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों वाले सभी वैक्सीन सेंटर्स (Vaccine Centers) बंद हैं. इसी बीच अब उनके सामने बड़ी समस्या आ गई है, जिन्हें मई के पहले हफ्ते में को-वैक्सीन (co-vaccine) की पहली डोज लगी थी. अब उनकी दूसरी डोज का समय हो गया है. दिल्ली अब तक हुए वैक्सीनेशन की बात करें, तो कुल 55 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

delhi vaccine shortage
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत

By

Published : Jun 4, 2021, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत (Delhi vaccine shortage) बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (vaccination bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (Aam Aadmi Party Spokesperson Atishi) ने बताया कि कल दिल्ली में 53 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें से 37 हजार को पहली डोज और 15 हजार को दूसरी डोज लगी. उन्होंने कहा कि दूसरी डोज कम इसलिए है, क्योंकि इनमें जो को-वैक्सीन (co-vaccine) है उसकी किल्लत है. 18+ के लिए तो यह खत्म ही है, 45+ के लिए भी आज के बाद यह तकरीबन खत्म हो जाएगी.

18+ को लग चुकी है 8.15 लाख डोज

दिल्ली में अभी 18+ के लिए दोनों वैक्सीन मिलाकर सिर्फ 2090 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से को-वैक्सीन (co-vaccine) नहीं लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,15,600 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 2090 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 740 डोज हैं और कोविशील्ड के 1350 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी अब दिल्ली में को-वैक्सीन खत्म होने वाली है?

45+ के लिए एक दिन से कम की को-वैक्सीन

45+ आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक केंद्र से 52,32,110 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इनमें से 46,33,060 डोज वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी 5,99,050 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 11,290 डोज वैक्सीन हैं, जबकि 5,87,760 डोज कोविशील्ड बची है. इस स्टॉक से 45+ आयु वर्ग को अगले 28 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. हालांकि इस आयु वर्ग के लिए अब एक दिन से भी कम की को-वैक्सीन बची है. इस आयु वर्ग के लिए भी दिल्ली को को-वैक्सीन (co-vaccine) की सप्लाई नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें: Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

414 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

3 जून को पूरी दिल्ली में 53,018 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 55,52,315 हो गया है. दिल्ली में अभी कुल 299 सेंटर्स की 414 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. वैक्सीनेशन बुलेटिन (vaccination bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने युवाओं का वैक्सीनेशन बंद होने को लेकर चिंता जताई. आतिशी ने कहा कि 12 दिन से ज्यादा हो गए जब युवाओं के लिए दिल्ली सरकार के पास वैक्सीन नहीं है, किसी भी सरकारी सेंटर में युवाओं के लिए वैक्सीन नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: 24 घंटे में 523 कोरोना केस, घटकर 8 हजार हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

5 लाख नहीं, 50 लाख डोज की जरूरत

आतिशी ने कहा कि केवल प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) में ही युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है, वो भी 1800 रुपए प्रति डोज तक की कीमत में. यह दिल्ली के 70-80 फीसदी लोगों की पहुंच से बाहर है. आतिशी ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार (central government) से लगातार अपील है कि हमें वैक्सीन सप्लाई मुहैया कराई जाए और बड़ी मात्रा में वैक्सीन दी जाए, दिल्ली को 5 लाख डोज की नहीं, 50 लाख डोज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवाओं का वैक्सीन सिर्फ उन्हें बचाने के लिए नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली को बचाने के लिए जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details