नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बीते 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही (continuous rain in Delhi) है. लगातार बारिशके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) की तरफ से कई एडवाइजरी जारी की गई है. गुरुवार की देर रात एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर चौक से राजीव चौक की ओर यातायात में भारी भीड़ की सूचना मिली. एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग जगहों पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी नज़र आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली वासियों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी ('Yellow Alert' issued) किया है.
IMD ने जारी किया है येलो अलर्ट : राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई जगह लगातार जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई रूट को बदला गया है, जिनमें शांतिवन से हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु के पास लिबासपुर अंडरपास,महारानी बाग, तैमूर नगर का सीडीआर चौक, मेहरौली गुड़गांव की ओर वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड़, निजामुद्दीन पुल के नीचे पेट्रोल पंप के पास, सिंधु बॉर्डर एमबी रोड सैनिक फार्म की ओर यात्रियों को इन हिस्सों से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही हिदायत दी गई है कि कोई भी वाहन चालक इन इलाकों में जाने से बचे. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड पर तो स्थिति खराब है क्योंकि यहां पर मेट्रो का कार्य भी चल रहा है और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हो जाता है. ऐसे इलाकों से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है.