दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

TOP TEN NEWS @ 1PM: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू - दिल्ली बड़ी खबर

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी, प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब भी ख़तरनाक श्रेणी में AQI, दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, जानिए वो सभी बड़ी खबर टॉपटेन में...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

By

Published : Nov 7, 2021, 1:02 PM IST

  • भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, विधानसभा चुनावों और सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

बता दें कि बैठक स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जहां प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं, कुछ देर में कोविड-प्रबंधन, रिकार्ड टीकाकरण और वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें सम्मानित करने की भी योजना है.

  • विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी

पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर ट्रैकर में सबसे ज्यादा 70 फीसद रेटिंग मिली है. सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (66%) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारियो द्रागी (58%) हैं.

  • अमेरिकी रिपोर्ट का दावा, 'चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटे विवादित क्षेत्र में बसाया गांव', कांग्रेस ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर एक बड़ा 100 घरों का नागरिक (असैन्य) गांव बसाया है. पेंटागन की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस खबर के बाद मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

  • अपनी ही तस्वीर पर ट्रोल हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक तस्वीर ट्वीट की है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. कोश्यारी को इस ट्वीट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. क्या है इस तस्वीर में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

  • नवाब मलिक का दावा, 'आर्यन को किडनैप कर क्रूज पर ले जाया गया, मामले में भाजपा नेता शामिल'

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आर्यन को किडनैपिंग करने के उद्देश्य से ही क्रूज पर ले जाया गया था. इसमें समीर वानखड़े के करीबी भाजपा नेता मोहित कंबोज की भूमिका थी. आर्यन को किडनैप कर दोनों फिरौती वसूल करना चाहते थे.

  • प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब भी ख़तरनाक श्रेणी में AQI

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. इससे लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली में हवाओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदूषण से राहत मिलने की थोड़ी उम्मीद है.

  • जहरीली हो रही सांस, Dark Red Zone में गाजियाबाद

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 456 पहुंच गया है. इसके मुताबिक भारत में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर में से एक है.

  • #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली-NCR में दमघोंटू होती हवा, जहांगीरपुरी सबसे प्रदूषित इलाका

दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. इससे लोगों को कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं.

  • दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे पार्ल में और बाकी के दो वनडे केप टाउन में खेले जाएंगे. इसके अलावा चार टी-20 के पहले दो टी-20 भी केप टाउन में होंगे. बाकी के दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे.

  • न्यूजीलैंड अफगानिस्तान मैच पर टिकी सेमीफाइनल की भारत की उम्मीदें

टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे. न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिये सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जायेंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details