दिल्ली

delhi

ट्रेजेडी किंग के निधन पर बोले कलाकार, हर आर्टिस्ट के लिए पितामाह दिलीप कुमार

By

Published : Jul 8, 2021, 3:36 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:08 AM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दिल्ली के थिएटर कलाकार उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे है. कलाकार ईटीवी भारत से बात करते हुए उनके अभिनय की बारीकियां बता रहे हैं.

delhi theatre artist remembering late veteran actor dilip kumar
थिएटर कलाकार कर रहे दिलीप कुमार को याद

नई दिल्ली:बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन को लेकर उनके चाहने वाले अलग-अलग तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, दिवंगत अभिनेता के निधन से बॉलीवुड समेत मनोरंजन जगत के सभी कलाकार शोक में हैं. राजधानी दिल्ली के थिएटर कलाकारों ने भी मशहूर अभिनेता के निधन को अभिनय जगत के एक युग का खत्म होना बताया है, ईटीवी भारत ने अलग-अलग कलाकारों से बात की और मंच पर दर्शकों के सामने अभिनय के दौरान किस प्रकार कलाकार दिलीप कुमार को अपने जहन में रखकर अपनी प्रस्तुति देता है यह जानने की कोशिश की.

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्री राम सेंटर से थिएटर की पढ़ाई कर चुके अविनाश तोमर ने दिलीप कुमार साहब का जाना एक पूरे युग की समाप्ति बताया. अविनाश का कहना है कि दिलीप कुमार के अभिनय को लेकर हर कोई उन्हें सलाम करता था, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी उनके अभिनय को फॉलो करते थे, और हम भी थिएटर के दौरान दिलीप कुमार को अपने ध्यान में रखकर लोगों के सामने प्रस्तुति देते हैं.

थिएटर कलाकार कर रहे दिलीप कुमार को याद
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में थिएटर इन एजुकेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी पंकज ध्यानी ने बताया कि बचपन से अभिनेता को पर्दे पर देखते बड़े हुए. सिनेमा जगत में उनके अलग-अलग किरदार उनके अभिनय की बारीकियां देखने को मिली, जिससे बहुत कुछ सीखा और शायद उसी को ध्यान में रखकर आज के कलाकारों को हम वह सिखाने की कोशिश करते हैं.ये भी पढ़ें:दिलीप कुमार के निधन पर आंखें नम कर देने वाली 5 इमोशनल तस्वीरें


इसके साथ ही नर सम्राट थिएटर ग्रुप के कलाकार राकेश ने कहा दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, हालांकि हम हमेशा उनको अपने साथ महसूस करेंगे, क्योंकि एक सच्चा कलाकार कभी नहीं मरता, उसकी कला हमेशा लोगों के बीच जीवित रहती है, उसी प्रकार दिलीप कुमार सर का अभिनय उसकी सच्चाई हमेशा लोगों के बीच में जीवित रहेगी, हर एक कलाकार जब भी मंच पर उतरता है, तो वह दिलीप कुमार जैसे कलाकारों को हमेशा ध्यान में रखता है और वह हर एक कलाकार के लिए प्रेरणादायक है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details