दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को 31 अक्टूबर तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभिभावक होने के नाते परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं.

Education Minister Manish Sisodia
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

By

Published : Oct 4, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. हर दिन ढाई-तीन हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. इस बीच सबकी नजरें स्कूलों को लेकर सरकार पर टिकी हैं कि स्कूल खोले जाते हैं या नहीं. अनलॉक 5 के तहत केंद्र सरकार ने इसे लेकर फैसला करने का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार ने इस बाबत एक बड़ा फैसला किया है और दिल्ली के स्कूलों को खोले जाने पर 31 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की वर्तमान कोरोना की स्थिति को बच्चों के स्वास्थ्य से जोड़ते हुए कहा है कि इस समय कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट



'समझते हैं परिस्थिति की गंभीरता'

मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वो परिस्थिति की गंभीारता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.

कल जारी होगा आधिकारिक आदेश

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले, अनलॉक पांच की गाइडलाइंस के तहत दिल्ली सरकार ने दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों को लेकर फैसला किया था कि अब हर दिन हर जोन में दो साप्ताहिक बाजार खुलेंगे. इसके अलावा बार का ट्रायल 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details