नई दिल्ली : कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने स्नेचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने आठ मामले सुलझाने का दावा किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने स्नैचर्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र उर्फ मन्नू उर्फ मोनू (30) और विशाल (30) के तौर पर हुई है. आरोपी महेंद्र पर पहले से ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरे आरोपी विशाल पर चोरी के तीन मामले पहाड़गंज थाने में दर्ज है.
पुलिस टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. पुरानी दिल्ली इलाके ओर भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. स्नैचिंग की हुई चीजों को बेचकर पैसे कमाते हैं. हाल ही में दोनों जेल से बाहर आए थे और नशे की आदतों को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. फिलाहल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.