दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, पढ़िए Top ten at 9AM - दिल्ली की आज की खबरें

राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR, दो लड़के जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में यूपी को झोंकने आए हैं जैसी कई बड़ी खबरें एक ही क्लिक में...

DELHI NEWS
DELHI NEWS

By

Published : Feb 2, 2022, 9:11 AM IST

  • राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, वित्त मंत्री बोलीं- बिना होमवर्क आलोचना स्वीकार नहीं

संसद के बजट सत्र (parliament budget session) में आज आम बजट 2022 पेश किया गया. राहुल गांधी ने बजट को जीरो-सम बजट करार दिया. इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने शायद ठीक तरीके से होमवर्क नहीं किया है.

  • केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR, बोले- देश नहीं सरकार की सोच में है 'पिछड़ापन'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (CM and ruling TRS president K Chandrashekhar Rao) ने सरकार द्वारा पेश बजट को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि देश के पास सभी संसाधन हैं लेकिन केंद्र सरकार के पास दिमाग नहीं है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों की केंद्र सरकारों को पूरी तरह से फ्लॉप बताया और कहा कि आजादी के 75 साल का अनुभव बेहद खराब है. KCR ने देशवासियों से नई क्रांति की अपील भी की है. आइए जानते हैं तेलंगाना मुख्यमंत्री के और क्या-क्या कहा.

  • दो लड़के जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में यूपी को झोंकने आए हैं: सीएम योगी

यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है. वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान तीखे और व्यंगात्मक होते जा रहे है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के मोदीनगर में सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि दो लड़के जोड़ी बनाकर पश्चिमी यूपी को दंगों की भट्टी में झोंकने की साजिश के तहत आए हैं.

  • टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट में आम लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में सीधी राहत नहीं दी है. आयकर के दर और टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना बना रही है, जिसे अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी. बिटकॉइन, ईथेरियम जैसी क्रिप्टोकरंसी से आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. बजट में यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.

  • union budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत

आम बजट में रेलवे सेक्टर (union budget railway) के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं. अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा. रेलवे स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन को बेहतर करने के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना की शुरुआत करेगा.

  • #PetrolDieselPrice : पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां मिल रहा सस्ता...

आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited) ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. आज भी तेल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • जनवरी में जीएसटी संग्रह 15 फीसदी सालाना बढ़कर ₹1.38 लाख करोड़ रहा

जीएसटी संग्रह जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 138,394 करोड़ रुपये हो गया. अनुक्रमिक आधार पर, दिसंबर 2021 का संग्रह 129,780 करोड़ रुपये रहा. यह चौथी बार है, जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मासिक जीएसटी संग्रह 139,708 करोड़ रुपये था.

  • union budget 2022 : दिल्ली के नेताओं ने बजट पर क्या कहा, पढ़िए

बजट में देश के आमदनी और खर्चों का हिसाब-किताब होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में चौथी बार देश का बजट पेश किया. इस बजट को लेकर दिल्ली के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया रही है. क्या उन्हें यह समावेशी बजट नजर आ रहा है या फिर इस बजट को केवल एक तबके का बजट बता रहे हैं. पढ़िए दिल्ली के नेताओं के रिएक्शन.

  • जानिए, आम बजट से कितनी खुश, कितनी मायूस हुई दिल्ली ?

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट पर दिल्ली क्या कह रही है. ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां अलग-अलग तबकों में जागरूक लोग जिस तरह की प्रतिक्रियाएं देते हैं. कमोबेश उसी को देश की आवाज कहा जाता है. लिहाज़ा, निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट पेश करने के दो घंटों बाद ही ईटीवी भारत ने दिल्ली के विशेषज्ञों से बात कर मोदी सरकार के बजट का मर्म समझने की कोशिश की. ईटीवी भारत के वर्चुअल मंच पर हुई इस चर्चा में, आर्थिक क्षेत्र, किसान, शिक्षा जगत और व्यापार जगत के लोग शामिल हुए. जाने-माने चार्टड अकाउंटेंट अशोक अरोड़ा, सदर बाजार ट्रेडर्स के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के हरेन्द्र सिंघल, डीयू हिन्दू कॉलेज की प्रोफेसर डॉ.सीमा दास, किसान प्रतिनिधि विनोद त्यागी शामिल हुए. इस वर्चुअल कार्यक्रम में युवा पत्रकार और नए स्कोलर्स ने भी सवालों के जरिए आम बजट को अपने नजरिए से समझने की कोशिश की. जानिए,आम बजट पर दिल्ली के विशेषज्ञों ने क्या कहा ?

  • शाहदरा गैंगरेप मामला: दो आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड

शाहदरा के कस्तूरबा नगर गैंगरेप मामले में पुलिस को दो मुख्य आरोपियों की रिमांड मिल गई है. शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि आरोपी वर्षा और आरोपी शालू से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी गई थी. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. दोनों ही आरोपियों को तीन दिन की रिमांड दी गई है.

  • बोर्ड परीक्षा को लेकर वायरल हुआ सर्कुलर, CBSE ने बताया फेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे सर्कुलर में लिखा गया है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 4 मई से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details