दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर - Delhi News Updates

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Jun 10, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:53 AM IST

  • चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान आज

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर आज मतदान है. महाराष्ट्र में छह सीटों पर मतदान होना है. महादिक और पवार के बीच महामुकाबला है. हरियाणा में दो, कर्नाटक-राजस्थान में चार-चार सीटों पर चुनाव है. कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने खरीद फरोख्त की आशंकाओं के मद्देनजर अपने विधायकों को होटल और रिसॉर्ट में रखा था. उधर, निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और सम्पूर्ण मतदान की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है.

  • आज मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. आज सुबह आठ बजे भवन पहुंचेंगे. उनके आगमन पर भवन मार्ग सहित पूरे कटड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति के दर्शन के दौरान कुछ समय के लिए यात्रा बंद रहेगी.

  • पीएम का गुजरात दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को 3050 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

  • इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में इन-स्पेस की स्थापना को मंजूरी दी थी.

  • शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला

दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज फैसला सुना सकता है.

  • रेसलर सागर धनखड़ मामले में सुनवाई कर सकता है रोहिणी कोर्ट

रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय को लेकर आज सुनवाई कर सकता है रोहिणी कोर्ट.

  • आज उपराज्यपाल से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात करेंगे.

  • लंबी दूरी के लिए आज से जनरल टिकट की सेवा शुुरू

ट्रेन से लंबी दूरी की सफर तय करने वालों के लिए खुशखबरी है. आज से जनरल टिकट के माध्यम से यात्री यात्रा कर सकते हैं.

  • जुमे की नमाज आज, बढ़ाई गई सुरक्षा

वायरल पोस्ट के बाद ग़ाज़ियाबाद में जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बीते शुक्रवार को नमाज वाले दिन ही कानपुर में हिंसा भड़की थी.

  • निर्जला एकादशी

आज निर्जला एकादशी का व्रत-त्योहार मनाया जाएगा. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का खास विधान है, साथ ही इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करने और माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. निर्जला एकादशी तिथि पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:27 से 11 जून शनिवार शाम 05 बजकर 45 मिनट के मध्य तक रहेगा.

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details