दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर उपराज्यपाल की बैठक - दिल्ली उपराज्यपाल बैठक

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना के दिल्ली में लागू किए जाने की उन्होंने सराहना की. उन्होंने अर्बन डेवलपमेंट विभाग को सलाह दी कि वह बैंक के साथ तालमेल बनाकर इस तरह से काम करें जिससे पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि में आने वाले आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके.

दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार

By

Published : Dec 31, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में फ्लैगशिप योजना को लागू करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को ली. इस बैठक में उन्होंने योजना के स्टेटस को लेकर जानकारी हासिल की. इस महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन, दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के कमिश्नर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना के दिल्ली में लागू किए जाने की उन्होंने सराहना की. उन्होंने अर्बन डेवलपमेंट विभाग को सलाह दी कि वह बैंक के साथ तालमेल बनाकर इस तरह से काम करें जिससे पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि में आने वाले आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. इससे लोगों को लाभ होगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे.

इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन को भी इन सीटू रिहैबिलिटेशन को जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को ध्यान में रखते हुए इस पर पूरी गंभीरता के साथ काम किया जाए. उन्होंने कहा कि जनहित में देखते हुए इन योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details