नई दिल्ली :बुधवार को राजधानी दिल्ली के नरेला विधानसभा के अलीपुर प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण नवनिर्मित बरात घर का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया. भवन का निर्माण दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने किया है. भवन के उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली.
नरेला विधानसभा के अलीपुर में प्राचीन शिव मंदिर में करीब 4 साल पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए आयोजन में पहुंचे थे. उस दौरान ग्रामीणों ने बारातघर बनाने की मांग को लेकर अपनी समस्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रखी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारातघर बनाने के आदेश दिए थे. काम का जिम्मा दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को सौंपा गया था. भवन के निर्माण में 1 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं.