दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली को मिली 3.20 लाख वैक्सीन की नई डोज, अभी को-वैक्सीन का लगेगा दूसरा टीका - दिल्ली वैक्सीनेशन बुलेटिन

मंगलवार को दिल्ली को केंद्र की तरफ से 3.20 लाख वैक्सीन की नई डोज मिली है. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक बढ़कर 2 दिन का हो गया है, जो कल एक दिन से कम का था. कम होते स्टॉक के कारण वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी कम होने लगा था. मंगलवार को सिर्फ 34,688 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी है.

Delhi Govt vaccination
Delhi Govt vaccination

By

Published : Jul 7, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब कम होने लगा है. कम होते वैक्सीन स्टॉक के कारण आंकड़े में कमी आ रही है. बीते हफ्ते हर दिन दो लाख को पार करने वाला वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब घटकर 35 हजार पर आ गया है. मंगलवार को सिर्फ 34,688 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है. इनमें 19,162 को पहली डोज और 15,526 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई.


गौर करने वाली बात यह है कि वैक्सीन की कमी से जूझ रही दिल्ली को मंगलवार को केंद्र की तरफ से बड़ी मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई मिली है. केंद्र से दिल्ली को मिले 3,20,070 डोज में कोविशील्ड के 3,07,630 डोज शामिल हैं. वहीं, 12,440 डोज को-वैक्सीन केंद्र से दिल्ली को मिली है. आपको बता दें कि को-वैक्सीन की दिल्ली में काफी किल्लत है.

दिल्ली वैक्सीनेशन बुलेटिन

ये भी पढ़ें-ये लापरवाही लेगी जान! पहले को-वैक्सीन फिर लगा कोविशील्ड


को-वैक्सीन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अभी को-वैक्सीन के स्टॉक से सिर्फ दूसरी डोज ही दी जाएगी. आपको बता दें कि बीते एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में को-वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जा रही है. अभी दिल्ली में को-वैक्सीन के सिर्फ 2,60,00 डोज वैक्सीन हैं. वहीं केंद्र से अब तक कुल 22,88,780 डोज को-वैक्सीन मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में एक दिन से कम का वैक्सीन स्टॉक, उपमुख्यमंत्री ने की सप्लाई की अपील




कोविशील्ड की बात करें, तो दिल्ली को अब तक 62,04,600 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 3,21,000 डोज वैक्सीन बची है. दिल्ली में कुल मिलाकर 5,81,000 डोज वैक्सीन का स्टॉक है. आपको बता दें कि अभी दिल्ली में कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details