दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कम होता संक्रमण, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में घटाए कोरोना बेड्स - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) संक्रमण लगातार कमजोर होता जा रहा है. प्रति एक हज़ार टेस्ट में अब संक्रमण का एक मामला सामने आ रहा है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले लगातार तीसरे दिन 100 से कम हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने अपने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोरोना बेड्स में कटौती की है.

कोरोना बेड्स
कोरोना बेड्स

By

Published : Jun 28, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना (Delhi Corona) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बीते तीन दिनों से हर दिन सामने आने वाले आंकड़े 100 से कम हैं. वहीं, प्रति हजार टेस्ट में अब संक्रमण का एक मामला सामने आ रहा है. इसके कारण, दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड्स खाली हैं. अभी कुल 23,698 बेड्स में से 1,015 पर मरीज हैं और 22,683 बेड्स खाली हैं.

प्राइवेट अस्पतालों में 30 फीसदी कटौती

दिल्ली सरकार (Delhi government) ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड्स में कटौती की है. दिल्ली सरकार द्वारा, इसे लेकर जारी आदेश के मुताबिक, 100 या उससे ज्यादा बेड्स की क्षमता वाले प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम्स कोरोना बेड्स में कुल क्षमता के 30 फ़ीसदी तक कटौती कर सकते हैं. 16 जून 2021 तक कुल बेड्स की संख्या को तीन गुना तक घटा सकते हैं.



ये भी पढ़ें-Delhi Corona: प्रति एक हजार टेस्ट में मिला एक संक्रमित, 24 घंटे में 59 कोरोना केस

100 से कम बेड्स वालों के पास विकल्प

इनमें से जो भी संख्या ज्यादा होगा, वह मान्य होगा. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 100 से कम बेड्स वाले प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम के पास विकल्प होगा कि वे कोरोना बेड्स रिजर्व रख सकते हैं. इसके अलावा, ऐसे नर्सिंग होम, जिन्हें कोरोना इलाज का अस्थायी रजिस्ट्रेशन दिया गया था. वे यहां 100 फीसदी बेड्स कोरोना इलाज के लिए रिजर्व रखेंगे.

मामले बढ़ने के बाद बढ़ाने होंगे बेड्स

गौर करने वाली बात यह है कि इस आदेश में कहा गया है कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को फौरन कोरोना बेड्स की संख्या बढ़ानी होगी. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने अपने कोरोना अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में भी बेड्स में बड़ी कटौती की है. कटौती के बाद दिल्ली के कोरोना अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में 3,000 सामान्य बेड्स और 1,620 आईसीयू बेड्स हैं.


कटौती के बाद दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की स्थिति

अस्पताल सामान्य बेड्स आईसीयू बेड्स
बुराड़ी अस्पताल 300 100
एलएनजेपी अस्पताल 700 700
अंबेडकर नगर अस्पताल 200 0
जीटीबी अस्पताल 600 550
बाबा साहेब अंबेडकर 100 25
आचार्य भिक्षु अस्पताल 25 5
डीडीयू अस्पताल 100 25
दीप चंद बन्धु अस्पातल 100 25
संजय गांधी अस्पताल 100 25
इंदिरा गांधी अस्पताल 250 15
राजीव गांधी अस्पताल 150 150
संत निरंकारी कोविड केयर 50 0
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 50 0
सरदार पटेल कोविड सेंटर 200 0
अक्षरधाम कोविड सेंटर 50 0
रकाबगंज कोविड सेंटर 100 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details