दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन के बाद अब वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही है दिल्ली सरकार : जयप्रकाश - दिल्ली सरकार का कोविड मैनेजमेंट

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन को लेकर राजधानी में सिर्फ लोगों के बीच भय का माहौल बनाया और अब फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को बरगला रही है.

corona new cases in delhi  delhi government corona management  covid cricis in delhi  vaccination politics in delhi  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  दिल्ली सरकार का कोविड मैनेजमेंट  दिल्ली में वैक्सीनेशन पर राजनीति
दिल्ली में वैक्सीनेशन पर राजनीति

By

Published : May 18, 2021, 2:30 PM IST

नई दिल्ली:वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली के अंदर कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. इस बीच लगातार ऑक्सीजन के बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. आप विधायक आतिशी वैक्सीन को लेकर रोज विशेष बुलेटिन पेश कर रही है, जिसमें वैक्सीन की कमी बतायी जा रही है.

दिल्ली में वैक्सीनेशन पर राजनीति

केंद्र सरकार पर लगे इन्हीं आरोपों के बाद नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल सरकार को फेल बताया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार के ऊपर जमकर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन को लेकर राजधानी में सिर्फ लोगों के बीच भय का माहौल बनाया और अब दिल्ली सरकार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को बरगला रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और आज भी नहीं है. जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि सिर्फ दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी में लोगों को ऑक्सीजन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप

उन्होंने आगे कहा कि निगम के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और लगातार इस पूरे अभियान को निगम भली-भांति चला रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार डर फैलाना बंद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details