नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से वैक्सीनेशन के दोनों आयु वर्ग को मिलाकर एक कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब वैक्सीन की सप्लाई भी की जा रही है. दिल्ली को केंद्र की तरफ से 53,970 डोज कोविशील्ड की नई सप्लाई मिली है. इसके बाद दिल्ली में कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 13 दिन का हो चुका है, लेकिन को-वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 2 दिन का ही बचा हुआ है.
कल 65 हजार को लगी दूसरी डोज
बता दें कि कल तक इन दोनों आयु वर्ग का वैक्सीन स्टॉक (Vaccine Stock) अलग-अलग था. वैक्सीन सेंटर भी अलग-अलग थे, लेकिन अब दोनों को एक कर दिया गया है. बुधवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (Aam Aadmi Party leader Atishi) ने बताया कि कल पूरी दिल्ली में 84,539 लोगों को वैक्सीन दी गई. 65,961 को पहली डोज और 18,578 को दूसरी डोज लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:-फ्री वैक्सीनेशन भाजपा का जुमला है : डेरेक ओ ब्रायन