नई दिल्ली :MCD चुनाव को लेकर बीते कुछ महीनों से दिल्ली BJP जमीनी स्तर पर कार्यक्रम चलाकर अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार जल्दी ही दिल्ली BJP की कोर कमेटी की बैठकों का दौर शुरू होगा. जिसमें निगम चुनावों के मद्देनजर ना सिर्फ रणनीति को तय किया जाएगा बल्कि चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय होगी.
बता दें कि कोर कमेटी की बैठक के अंदर BJP के कई वरिष्ठ नेता अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बार के निगम चुनावों में दिल्ली BJP द्वारा विशेष तौर पर निम्न वर्ग के मतदाताओं और गांव देहात के मतदाताओं को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा सकती है. साथ ही कोर कमेटी की बैठक में टिकट बंटवारे के ऊपर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने के आसार हैं.
दिल्ली BJP की कोर कमेटी की बैठक
ये भी पढ़ें-चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज निगम कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों को देखते हुए दिल्ली BJP के द्वारा लगातार पिछले कुछ महीनों से एक के बाद एक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ताकि पार्टी को जमीनी स्तर पर दिल्ली के अंदर अपनी खोई हुई पकड़ को वापस दिलवाने के साथ जनता के बीच में दोबारा विश्वास हासिल किया जा सके. इस बीच सूत्रों से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके अनुसार आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर जल्द ही दिल्ली BJP की कोर कमेटी की बैठकों का दौर शुरू होगा. गौरतलब है कि दिल्ली BJP की बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं को इस बार ना सिर्फ इस बार सम्मिलित किया गया है बल्कि लंबी चौड़ी टीम बनाई गई है.
शहजाद पूनावाला को आईटी और मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है. निगम चुनावों से पहले होने जा रही दिल्ली BJP की कोर कमेटी की बैठक काफी अहम हो सकती है क्योंकि इस पूरी बैठक के अंदर आगामी निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी और उसमें यह भी तय होगा कि टिकटों का बंटवारा कैसे और किस आधार पर किया जाएगा. कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर भी मुहर लग सकती है कि इस बार कितने सिटिंग पार्षदों की टिकटें कटेंगी और पार्टी किस मुद्दे का पर चुनाव में उतर कर जनता के सामने अपनी बात रखेगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर, फिर भी लोग तोड़ रहे नियम
कोर कमेटी की बैठक में निगम चुनावों की रूपरेखा के साथ चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तो तय होगी ही. इसके अलावा निगम चुनावों में दिल्ली BJP की कोर कमेटी सिख सेल को एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है. जिसमें सिख बहुल इलाकों के अंदर पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के साथ निगम चुनावों में जीत दिलाना भी होगा. गांव देहात के क्षेत्रों और निम्न वर्ग के मतदाताओं पार्टी के वोट अपनी तरफ लाने के मद्देनजर गांव देहात के क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं और जनसभाएं करके उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी BJP के द्वारा की जाएगी.