नई दिल्ली :होली से पहले राजधानी में अलग-अलग इलाकों में होली की धूम मची है. पांच राज्यों में घोषित चुनाव परिणाम के बाद भाजपा-AAP में जश्न का महौल है. ऐसी ही तस्वीरें दिल्ली के विकासपुरी में देखने को मिली, जहां AAP विधायक पंजाब में एतिहासिक जीत के जश्न में सराबोर होकर खुशियां मना रहे हैं.
विकासपुरी पहुंचे AAP विधायक महेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर डांस किया. साथ ही लोगों से बात भी की. कार्यक्रम में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थामा, जिससे जीत की यह खुशी दोगुनी हो गई. विधायक महेंद्र यादव ने आमजन से क्षेत्र में कुछ काम न हो पाने के कारण माफी भी मांगी. साथ ही आने वाले दिनों में जो भी गलतियां हुईं उसे ठीक करेंगे का भरोसा भी दिलाया.