दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

DCW ने दिल्ली की महिला को बिहार से किया रेस्क्यू, जिंदा जलाने वाले थे ससुराल वाले - DCW ने महिला को बिहार से रेस्क्यू किया

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) को दिल्ली की रहने वाली एक महिला को बिहार से रेस्क्यू कराया है, आयोग को एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी 27 वर्षीय बेटी को उसका पति और ससुराल वाले जिंदा जलाने की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद आयोग ने तुरंत बिहार पुलिस से संपर्क जुटा कर महिला को दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू करवाया.

DCW
DCW

By

Published : Nov 9, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के मधुबनी के एक गांव में एक महिला काे उसका पति और ससुराल वाले बेरहमी से पीटते हैं. उसे कैद करके रखा है और उसे खाना या पानी भी नहीं देते. उसने किसी तरह से यह खबर अपने घर वालाें काे दी. परिजनों ने दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) से संपर्क किया. बताया कि लड़की की जान को खतरा है और उसके ससुराल वाले उसको जिंदा जलाने की साज़िश रच रहे हैं.

मामले की गंभीरता और महिला की जान को खतरा देख आयोग (Delhi Commission for Women) ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के भीतर ही पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया और महिला को सुरक्षित दिल्ली अपनी मां के पास पहुंचाया. आयोग ने जब लड़की से बात की तो उसने आयोग को ये भी बताया कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसे उसके पति और ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया.

पढ़ेंःCCTV में मासूम की पिटाई करती दिखी महिला, DCW ने जारी किया नोटिस

पीड़िता ने बताया कि DCW (Delhi Commission for Women) की टीम बिलकुल ठीक समय पर उसको बचाने आ गई नहीं तो उसके ससुराल वाले उसको बस जिंदा जलाने ही वाले थे और उन्होंने लकड़ी और मिट्टी के तेल का प्रबंध कर लिया था. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW President Swati Maliwal)और सदस्य फिरदौस ने आयोग के कार्यालय में रेस्क्यू की गई महिला से मुलाकात की, पीड़िता ने आयोग को यह भी बताया कि उसका पति दिल्ली में भी उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उसे धमका भी रहा है.

पढ़ेंःSukesh Fraud Case : सुकेश चंद्रशेखर मामले में पांच जेल अधिकारी गिरफ्तार

आयोग ने बिहार पुलिस की मदद से लड़की को जल्द से जल्द छुड़ाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन आयोग को ये पता चला कि पुलिस अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रही है. DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस मामले में बिहार पुलिस को नोटिस जारी कर पति और उसके परिवार के खिलाफ FIR करने एवं उनको तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस को भी सूचित करते हुए पीड़िता की उत्तम सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा ताकि वो और उसकी मां दिल्ली में बिना किसी डर के अपना जीवन गुजार सके.

DCW चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (DCW President Swati Maliwal) ने कहा, "हमने लड़की को उसकी मां के शिकायत दर्ज करने के 12 घंटे के भीतर उसकी जान को खतरा देखते हुए रेस्क्यू कर लिया, वह बहुत सदमे से गुजरी है. हमने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और पति एवं बेरहम ससुराल वालों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस को नोटिस जारी किया है, आयोग ने दिल्ली पुलिस को भी पीड़ित महिला और उसकी मां की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है ताकि वो दिल्ली में शांति से रह सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details