नई दिल्ली:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आनंद पर्वत इलाके के झुगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को दिल्ली पुलिस के डीसीपी के जरिए सर्टिफिकेट बांटे गए. इन बच्चों को इस सर्टिफिकेट से बहुत फायदा होगा और आने वाले समय में इस सर्टिफिकेट से इन बच्चों को जॉब पाने में आसानी होगी. साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ काम करने का मक्का भी मिलेगा.
वहीं दिल्ली पुलिस भी इस कोर्स को कराने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाने लगी है. लॉकडाउन के दौरान भी इन बच्चों ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बड़ी मेहनत की.