दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

DCMA के नोटिस के बाद वसंत कुंज के दो हजार निवासियों की नींद उड़ी - अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी

DCMA ने डीडीए को एक नोटिस जारी किया है. इसने नोटिस गंगा जमुना सरस्वती और नर्मदा अपार्टमेंट मे रहने वाले लोगों की नींद उड़ा दी है. नोटिस में कहा गया है कि अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी और लिफ्ट घर की ऊंचाई ज्यादा है.

water tank in apartment
वसंत कुंज के दो हजार निवासियों की नींद उड़ी

By

Published : Sep 7, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली :वसंत कुंज के गंगा जमुना सरस्वती और नर्मदा अपार्टमेंट मे रहने वाले लोगों की इन दिनों नींद उड़ी हुई है. डिफेंस कांट्रेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी (DCMA) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को एक नोटिस जारी किया है. जिसमें ये लिखा हुआ है कि गंगा यमुना सरस्वती और नर्मदा अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी और लिफ्ट घर की ऊंचाई ज्यादा है. इससे एयरपोर्ट पर विमान उतरने में काफी दिक्कत आ रही है.

ये अपार्टमेंट कॉमनवेल्थ गेम के समय खिलाड़ियों को रहने के लिए डीडीए ने बनवाया था. गेम खत्म होने के बाद डीडीए ने लगभग दो हजार फ्लेटों को लोगों को बेच दिया था. तबसे लोग यहां रह रहे है. यहां पर रहने वाले लोगों का आरोप है कि डीडीए ने जब फ्लैट बनाई होगी तो हर विभाग से इजाजत ली होगी. फिर आज लगभग ग्यारह साल के बाद इस पर सवाल क्यों उठ रहे हैं. जब हमारे पानी के टंकी और लिफ्ट घर को तोड़ दिया जाएगा तो हम सभी का गुजर बसर कैसे चलेगा. इसके लिए DCMA और DDA दोनों को सोंचना चाहिए. हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इसके लिए जो भी लड़ाई होगी पूरी RWA और यहां के निवासी लड़ने को तैयार है.

वसंत कुंज के दो हजार निवासियों की नींद उड़ी

बता दें कि साल 2010 मे कॉमनवेल्थ गेम के समय खिलाड़ियों को रहने के लिए डीडीए ने ये 8 मंजिला दो हजार फ्लैट बनाये थे. गेम खत्म होने के बाद डीडीए ने इसे महंगे दामों पर लोगों को बेचा था. यहां के निवासियों का आरोप है कि वो अपनी खून पसीने के कमाई से फ्लैट खरीदा था, लेकिन अब ग्यारह साल बाद DCMA को हमारे छतों पर लगे पानी टंकी और लिफ्ट घर से दिक्कत होने लगी. जबकि इस अपार्टमेंट के पीछे कई हाई टेंशन के टॉवर इस इमारत से ऊंची ऊंची लगी हुई है.

ये भी पढ़ें :अगले दो घंटे में होगी भारी बारिश, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में अलर्ट

ये भी पढ़ें :दिल्ली में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details