नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी के मद्देनजर कई तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने ऐलान किया है कि गौतमपुरी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आने वाले दिनों में 100 बेड कोरोना मरीजों के लिए शुरू किए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं.
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा 100 बेड का कोविड अस्पताल - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना का इलाज
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान है. यहां आयुर्वेद पद्धति से लोगों का इलाज होता है. इस अस्पताल में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारी चल रही है.
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान