दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा 100 बेड का कोविड अस्पताल - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में कोरोना का इलाज

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान है. यहां आयुर्वेद पद्धति से लोगों का इलाज होता है. इस अस्पताल में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारी चल रही है.

All India Ayurveda Institute
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान

By

Published : May 23, 2021, 3:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी के मद्देनजर कई तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने ऐलान किया है कि गौतमपुरी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आने वाले दिनों में 100 बेड कोरोना मरीजों के लिए शुरू किए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा कोविड अस्पताल
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि लगातार दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कोविड को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में भी 100 बेड कोरोना संक्रमित के मरीजों के लिए शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर संस्थान के एमएस और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात हो गई है. अगले कुछ दिनों में वहां पर भी कोरोना संक्रमितों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details