नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के बल्लीमारान वार्ड में अनलॉक 1 के दौरान विभिन्न स्थानों में सैनिटाइजर का छिड़काव जारी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को बल्लीमारान और कासिम जान की विभिन्न गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसमें बल्लीमारान में स्थित हवेली हस्साम उद्दीन हैदर भी शामिल रही.
पार्षद मोहम्मद सादिक ने सेनेटाइज करवाया बल्ली मरान वार्ड स्थानीय निगम पार्षद ने दी जानकारी
बता दें कि स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक की तरफ से क्षेत्र में कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजेशन के अलावा डेंगू, मलेरिया के विरुद्ध भी अभियान चला जा रहा है.
इस दौरान मोहम्मद सादिक ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा हुआ है हम अपने क्षेत्र को कोरोना से मुक्त रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं. साथ ही लगातार अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब अनलॉक 1 में लगभग सभी बाजार खुल गए हैं जिसे देखते हुए हम और भी ज्यादा सर्क्रिय होकर क्षेत्र को सेनेटाइज कर रहे हैं.