दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'सीएम साहब ने वादा किया था', बस स्टैंड की बदहाल स्थिति पर बोले लोग - 'सीएम के दावे निकले झूठे'

दिल्ली में DTC बस स्टैंड की हालत बेहद ही खराब है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नांगलोई बस स्टैंड, etv bharat

By

Published : Aug 16, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के चंचल पार्क के पास नजफगढ़-नांगलोई रोड पर स्थित डीटीसी का बस स्टैंड है. नांगलोई रोड के बस स्टैंड की हालत बेहद खराब है. जिसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम बस स्टैंड पहुंची.

बस स्टैंड की खराब हालत

'सरकार ने सुविधाओं को किया अनदेखा'
लोगों का कहना है कि सरकार परिवहन सुविधाओं की अनदेखी कर रही है. चंचल पार्क में डीटीसी बस स्टैंड का ढांचा तक टेढ़ा हो चुका है और कभी भी ये गिर सकता है. बैठने के स्थान पर झाड़ियां और घास उग आई है. लोगों ने बताया कि यहां कई सालो से बस स्टैंड की हालत ऐसी ही बनी हुई है.

'सीएम के दावे निकले झूठे'
लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि यूरोप की तरह परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे. लेकिन 5 साल बीतने वाले है और अभी तक बस स्टैंड भी यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

'कड़ी धूप में होते हैं परेशान'
लोग चिलचिलाती धूप, सर्दी और बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर रहते हैं. लोगों ने बताया की कड़ी धुप में स्टैंड की दुर्दशा के कारण इंतजार करना और मुश्किल हो जाता है.

दिल्ली सरकार से किया निवेदन
लोगों ने दिल्ली सरकार से ये निवेदन करते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने दिल्ली में स्वास्थ और शिक्षा व्यवस्था सुधारी है, ठीक उसी तरह बस स्टैंड की दशा में भी सुधार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details