नई दिल्ली: सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को NEET और JEE की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आमंत्रित स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं पास करना सबसे मुश्किल काम है. इसलिए इसे पास करके आने वाला हर बच्चा हीरा है.
'ऐसा कर सकता है हर बच्चा'
सीएम केजरीवाल ने इन स्टूडेंट्स को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनने की अपील करते हुए कहा कि आप जब भी कभी छुट्टियों में वापस लौटकर आएंगे. तब दिल्ली के स्कूलों में आपको ले जाकर हम अन्य स्टूडेंट्स से बात करेंगे. हम उन्हें दिखाना चाहेंगे कि जब आप सफल हो सकते हैं, तो हर बच्चा ऐसा कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए बगैर कोचिंग के ऐसी सफलता हासिल की, यह बड़ी बात है.
'कोचिंग को लेकर बनी है धारणा'
सीएम ने कहा कि आर्थिक परेशानियों के बावजूद आपके माता-पिता ने आपके लिए काफी संघर्ष किया और आपने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की. पूरे शहर में सारे प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में साल भर में मात्र एक या कुछ स्टूडेंट्स ही यह परीक्षा पास कर पाते थे. लेकिन आज हमारे एक ही स्कूल में 5 स्टूडेंट्स का JEE निकालना और 24 बच्चों का NEET पास करना, दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लिए बड़ी बात है. यह धारणा बनी हुई है कि कोचिंग के बिना इन परीक्षाओं को पास करना मुश्किल है. मैंने भी कोचिंग की थी, मेरे बेटे और मेरी बेटी ने भी कोचिंग की थी. लेकिन आप सबने कर दिखाया.