द्वारका में डीडीए ने डिवाइडर पर चलाया सफाई अभियान - डीडीए कर रही डिवाइडरों की सफाई
द्वारका उपनगरी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा डिवाइडर की सफाई कराई जा रही है. मकसद डिवाइडर पर लगाए गए पेड़-पौधों को सुरक्षित करना है.
डिवाइडर की सफाई करते कर्मचारी
नई दिल्ली: द्वारका उपनगरी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा डिवाइडर की सफाई कराई जा रही है. मकसद डिवाइडर पर लगाए गए पेड़-पौधों को सुरक्षित करना है.
सेक्टर-9 स्थित डिवाइडर में डीडीए के कर्मचारी डिवाइडर की सफाई कर रहे हैं. स्थानीय निवासी दीपचंद ने बताया कि इस कार्य से आसपास के लोग काफी खुश हैं. इससे न केवल सॉइल पॉल्यूशन कम होगा. पौधों को भी जमीन से पोषण मिलता रहेगा.
वाहन चालकों को मिलेगी राहतसफाई से सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी. डिवाइडर पर एकत्रित हुई पॉलिथीन और गंदगी वाहन चालकों के रास्ते की बाधा नहीं बन पाएगी. वह आसानी से आवागमन कर सकेंगे.