दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

द्वारका में कोरोना योद्धाओं को प्रोटीन देकर किया गया सम्मानित - coronavirus in india

द्वारका में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्रोटीन देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सिविल डिफेंस एडिशनल चीफ विनोद भारद्वाज ने बताया कि आज 1500 सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रोटीन देकर सम्मानित किया गया है.

Corona Warriors Awarded Protein in Dwarka
कोरोना योद्धा

By

Published : Jun 9, 2020, 7:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लोगों की जान बचाने में लगे हैं. साउथ वेस्ट डिस्टिक के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में आगे रहकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स लोगों को खाने खिलाने से लेकर कोरोना मरीज की मानव सेवा करने में भी लगे हैं. इनकी सेवा भावना को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया गया है.

द्वारका में कोरोना योद्धाओं को प्रोटीन देकर किया गया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

द्वारका सेक्टर 10 में विनोद भारद्वाज एडिशनल चीफ साउथ वेस्ट डिस्टिक ने 1500 कोरोना योद्धाओं को प्रोटीन देकर सम्मानित किया. वहीं सम्मान पाकर एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर नेहा कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन में 12 से 15 की घण्टे ड्यूटी करनी पड़ रही है. इस संकट के समय में मानव सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आज मिले प्रोटीन खाने से कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत मिलेगी.


'कोरोना वायरस से लड़ने की भी ताकत मिलेगी'

वहीं सिविल डिफेंस एडिशनल चीफ विनोद भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि द्वारका सेक्टर 10 में आज 1500 सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रोटीन देकर सम्मानित किया गया है. वालंटियर्स लॉकडाउन 5 में भी देश सेवा करने में लग हुए हैं. सभी जवानों को प्रोटीन की बहुत जरूरत है. हेल्थ में बहुत फायदा होगा, सिविल डिफेंस के जवानों को कोरोना वायरस से लड़ने की भी ताकत मिलेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details