नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध छत्तरपुर मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, अशोक सिंघल जी फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद जी फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च से 3 अप्रैल तक विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लोग भागीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा
कार्यक्रम की जानकारी
इस आयोजन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजन हवन किया जाएगा. सायं पांच बजे से छह बजे तक भजन संध्या जबकि छह से सात बजे तक प्रवचन का समय रहेगा. वहीं सायं सात से साढ़े सात तक महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही सभी भागीदारी लेने वाले भक्तों के लिए रहनें और भोजन की व्यवस्था भी की गई है.