दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नांगल राया में बीते एक साल में नहीं बना बस शेल्टर, स्थानीय लोग परेशान - दिल्ली में हाइड्रोजन बसें और इलेक्ट्रिक बसे

नांगल राया इलाके में पिछले विधानसभा चुनाव के समय दो बस शेल्टर बनाने के लिए उद्घाटन किया गया था, जो साल भर बाद भी नहीं बने हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान है. जानिए क्या है लोगों का कहना..

Bus shelter problem in Nangal Raya
नांगल राया में बस शेल्टर की समस्या

By

Published : Nov 1, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के हरि नगर विधानसभा के नांगल राया इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान दो बस शेल्टर बनाने के लिए उद्घाटन किया गया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी दोनों बस शेल्टर में से एक बना है और वो भी अधूरा. ऐसे में स्थानीय लोग लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले हरी नगर से विधायक जगदीप सिंह ने इस बस शेल्टर का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक ये काम पूरा नहीं किया गया है. साथ ही लोगों का कहना है कि सरकार आधुनिक बसें दिल्ली की सड़कों पर चलाना चाहती है लेकिन बस चलाने के लिए बस स्टॉप का ठीक होना बेहद जरूरी है.

नांगल राया में बस शेल्टर की समस्या

बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में हाइड्रोजन बसें और इलेक्ट्रिक बसे लेकर आ रही है. इन बसों को लेकर आने का सिर्फ एक ही मकसद है कि दिल्ली की जनता को बेहतर यातायात मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details