नई दिल्ली :रोहिणी इलाके में सुबह 6:40 बजे एक राहगीर से पुलिस को सूचना मिली कि जटखोड रोड पर कंझावला थाना इलाके में सुनसान सड़क पर एक जली हुई कार खड़ी है. घटना की सूचना पाकर कंझावला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कार के ड्राइवर की सीट पर एक शव पूरी तरह जला हुआ है. शव के मामले की पड़ताल के लिए रोहिणी से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है. कार के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. अभी पुलिस यह भी नहीं तय कर पाई है कि ये हत्या है या हादसा (murder or accident).
ये भी पढ़ें :-रोहिणी में सुनसान सड़क पर जली हुई हालत में मिले कार और युवक, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अभी नहीं हो पाई है शव की पहचान : गुरुवार की सुबह रोहिणी इलाके में सुनसान सड़क पर आई 10 कार और कार में ड्राइवर की सीट पर मिले शव की अभी पहचान नहीं हुई है. जिले के सीनियर पुलिस अधिकार से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर रही है. मामले की जांच करते हुए कार के रजिस्टर्ड नम्बर के आधार पर उत्तम नगर निवासी के पास पुलिस पहुंची तो शख्स ने बताया कि यह कार उसने बेच दी है और अबतक ये कार कई बार बेची जा चुकी है. हालांकि कार का ऑनरबुक अभी इसी शख्स के नाम है. अब तक ये भी नहीं मालूम हुआ है कि ड्राइवर सीट पर मिलने वाला शव किसी महिला का है या किसी पुरुष का. शव को जली हुई हालात में संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है ताकि शव की पहचान वाला कोई आए तो उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके.
हत्या है या हादसा यह भी तय नहीं :रोहिणी इलाके में लगे सीसीटीवी से भी कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. घटना कितने बजे के आसपास की है. किसी दूसरी जगह से कार लाकर इस इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया है.फिलहाल रोहिणी जिला पुलिस टीम इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल ये मामला पुलिस के लिए चुनौती से भरा है. इसका कारण ये है जहां से ये शव मिला है वहां से हरियाणा की सीमा महज 3-4 किलोमीटर है. ये भी हो सकता है कि हरियाणा में वारदात को अंजाम देकर यहां हादसा का रूप दिया गया हो. अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये हत्या है या कोई हादसा है.
ये भी पढ़ें :-वेस्ट दिल्ली: कार के अंदर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव