नई दिल्ली:देश में कोरोना माहामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले 4 लाख 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए किसी भी मरीज को ब्लड की कमी न हो, इसके लिए कल्पवृक्ष संस्था लगातार ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर गांव में कैम्प लगाया गया.
कल्पवृक्ष संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन 50 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
फतेहपुर गांव में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प में कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा सभी निर्देशों का पालन किया गया. यहां लोगों को अंदर आने से पहले उनको सेनेटाइज किया गया, वहीं यहां समाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया. इस मौके पर करीब 50 लोगों ब्लड डोनेट किया.
लॉकडाउन से ही लगातार किया जा रहा है आयोजन
संस्था के अध्यक्ष कविन्दर चौधरी ने बताया लॉकडाउन से लेकर अभी तक उनकी संस्था लगातार सेवा कार्य कर रही है और साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे इस भयानक बीमारी से ग्रस्त लोगों को ब्लड की कमी न हो और उनका जीवन बच सके, इसी के लिए संस्था ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.