नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ है. दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अंदर मोर्चरी एरिया में भी बारिश और नाले का पानी भर गया है. इस गंदे और बदबूदार पानी की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है.
बीती रात हुई बारिश के बाद अब लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के अंदर बारिश का पानी भर गया है. जिससे लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी की बाउंड्री के बाहर एक नाला है जो बारिश के चलते भर गया है और नाले का पूरा पानी मोर्चरी एरिया में आने लग गया है.