नई दिल्ली.केंद्र की मौजूदा बीजेपी सरकार अब दिल्ली में भी चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है. जिसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामों को उसकी नाकामियां बता रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को बीजेपी की तरफ से नेता सुमित्रा दहिया ने आप के खिलाफ एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
आप सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध केजरीवाल हाय हाय के लगाए नारे
बता दें कि इस प्रोटेस्ट मार्च की शुरुआत लक्ष्मी नारायण मंदिर से की गई. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने मालवीय नगर विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ भी हाय-हाय के नारे लगाये.
सुमित्रा दहिया ने कही ये बात
प्रोटेस्ट के दौरान सुमित्रा दहिया ने मीडिया से बात करते हुए मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जनता को कोई भी सुविधा नहीं मुहैया कराई है. उन्होंने कहा कि जो वादे और दावे केजरीवाल सरकार करती थी वह पूरी तरीके से खोखले साबित हो रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि आम लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि अगले 2 महीने के भीतर दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता किसे चुनेगी यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और बीजेपी लगातार मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो रही है.