नई दिल्ली:कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच बीजेपी कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के दिशा-निर्देशों पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक दिन भोजन और राशन किट बांट रहे हैं. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन वितरण कार्यों की समीक्षा की.
प्रदेश बीजेपी इकाई ने की व्यवस्था
feedtheneedy के संयोजक और प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरी सामान के लिए गरीब और जरूरतमंद को परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की बीजेपी इकाई ने पूरी व्यवस्था की हुई है. उन्होंने कहा कि राशन और आवश्यक चीजों का वितरण किया जा रहा है. खाद्य सामग्री की कमी नहीं है.
48 लाख 98 हजार 363 लोगों तक मदद
लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में हर रोज गरीबों और जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं. साथ ही प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाने की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सेनिटाइजर मुहैया करवाया जा रहा है. #feedtheneedy कार्यक्रम के तहत अब तक दिल्ली में 48 लाख 98 हजार 363 लोगों तक खाद्य सामग्री और खाना पहुंचाई जा चुकी है.
24 अप्रैल को 2 लाख 03 हजार 671 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट और 17 हजार 503 लोगों को राशन के साथ अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया, जिससे 2 लाख 21 हजार 174 लाभान्वित हुए.
#feedtheneedy योजना के तहत अब तक-
पश्चिमी दिल्ली के 2 लाख 68 हजार 171 लोग
केशवपुरम के 7 लाख 57 हजार 861
नजफगढ़ के 2 लाख 93 हजार 245
उत्तर पश्चिमी के 3 लाख 89 हजार 892