नई दिल्ली: महरौली में बदसूरत पड़े दीवार पर पेंटिंग कर कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पेटिंग के जरिए मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इस तरह की पेंटिंग लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चल रहा है अभियान
महरौली तहसील की दीवारों पर बनाए गए खूबसूरत पेटिंग्स में डॉक्टर मास्क पहनकर कोरोना से बचने की अपील करते हुए दिख रहे हैं. पहले यहां कि दीवारें बहुत गंदी रहती थीं. अब यहां रंग-बिरंगे चित्र बनवा दिए गए हैं. एक तो स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है, जिसके लिए हर जगह अलग-अलग तरीके के चित्र बनवाए जा रहे हैं.