दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महरौलीः दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के प्रति किया जा रहा है जागरूक - दिल्ली महरौली दीवार पेंटिंग कोराना जागरूकता

दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है. इसके लिए बदसूरत पड़ी दीवारों पर विभिन्न तरह की तस्वीरें बनाई जा रही है. महरौली में भी दीवारों पर बनाए गए चित्रों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Being aware of corona through painting on walls in Mehrauli of delhi
पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के प्रति किया जा रहा है जागरूक

By

Published : Jan 2, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: महरौली में बदसूरत पड़े दीवार पर पेंटिंग कर कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पेटिंग के जरिए मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इस तरह की पेंटिंग लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

महरौली में गंदी पड़ी दीवारों पर पेटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जा रहा है जागरूक

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए चल रहा है अभियान
महरौली तहसील की दीवारों पर बनाए गए खूबसूरत पेटिंग्स में डॉक्टर मास्क पहनकर कोरोना से बचने की अपील करते हुए दिख रहे हैं. पहले यहां कि दीवारें बहुत गंदी रहती थीं. अब यहां रंग-बिरंगे चित्र बनवा दिए गए हैं. एक तो स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है, जिसके लिए हर जगह अलग-अलग तरीके के चित्र बनवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेःमहरौली में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, 7 गिरफ्तार

इसी कड़ी में महरौली तहसील की दीवारों पर भी चित्र बनवाए गए हैं. वहां पर काम करने वाले लोगों ने उम्मीद जताई है कि नया साल 2021 अच्छा रहेगा. इस साल कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी. किसी को जान नहीं गंवानी पड़ेगी. उनका कहना है जो लोग यहां काम कराने के लिए आते हैं, वह इन चित्रों को देखकर जागरूक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details