नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने एक अफ्रीकी मूल के नागरिक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो दिल्ली-NCR में कोकीन की सप्लाई करने आया था.
दिल्ली NCR में करता था कोकीन की सप्लाई
दिल्ली द्वारका के DCP एंटो अल्फोंस ने बताया कि यह अफ्रीकन नागरिक दिल्ली NCR में कोकीन की सप्लाई करता था. इसके बारे में जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर रामकिशन यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल जगत, अमित, कॉन्स्टेबल अशोक और सोनू की टीम ने द्वारका मोड़ के पास इसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा तस्कर की तलाशी लेने पर वह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तस्कर के पास से कोकीन बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.