नई दिल्ली: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुणाल, पी चन्द्रू और अर्जुन उर्फ विशाल के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक दुकानदार से लूट के मामले को सुलझाया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
अंबेडकर नगर: नशे की थी लत, चोरी करते ही पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात - दिल्ली पुलिस
पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाशों ने बीड़ी सिगरेट की दुकान पर हमला कर 2000 रुपये और 4 सिगरेट के कार्टून लेकर फरार हो गए थे.
![अंबेडकर नगर: नशे की थी लत, चोरी करते ही पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात Ambedkar nagar police arrested three miscreants in theft case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7573034-542-7573034-1591873472530.jpg)
31 मई की है घटना
पुलिस के अनुसार 31 मई को पुलिस को शिकायत एक मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपनी बीड़ी-सिगरेट के दुकान पर थे. तभी शाम के तकरीबन 6:00 बजे 4 लोग आए और उन पर हमला कर 2000 रुपये और 4 सिगरेट के कार्टून लेकर फरार हो गए. जिसके बाद इस संबंध में अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और उसके बाद सीसीटीवी कैमरे और जेल से निकले अपराधियों की तहकीकात की गई. जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि ये लोग नशे के आदी हैं. इसी वजह से इन लोगों ने क्राइम की वारदात को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.