नई दिल्ली : वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने साकेत स्तिथ मैक्स अस्पताल में कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की. अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने हेलीकॉप्टर के आते ही तालियां बजाकर हाथ हिलाकर आभार व्यक्त किया. गौरतलब रहे कि देश में तीनों सेनाध्यक्षों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था, जिसके तहत कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया.
साकेत : मैक्स अस्पताल के कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने की पुष्प वर्षा - मैक्स अस्पताल साकेत पुष्प वर्षा
जैसे ही मैक्स अस्पताल के ऊपर हेलीकॉप्टर दिखाई दिया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तालियां बजाकर और हाथ हिलाकर वायुसेना का आभार व्यक्त किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं मे एक जोश की लहर देखने को मिली.
![साकेत : मैक्स अस्पताल के कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने की पुष्प वर्षा Air Force drop flowers on Corona warriors of Max Hospital Saket](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7047046-252-7047046-1588516803073.jpg)
मैक्स अस्पताल साकेत के कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने की पुष्प वर्षा
मैक्स अस्पताल साकेत के कोरोना योद्धाओं पर वायु सेना ने की पुष्प वर्षा
कोरोना योद्धाओं के लिए खास पल
इसके साथ ही भारतीय सेना के बैंड बाजों की धुन से कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की गई. कोरोना योद्धाओं के लिए यह एक खास पल रहा. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्तिथ मैक्स अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, और अन्य स्टाफ पर सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा की गई.
Last Updated : May 26, 2020, 4:53 PM IST