नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार 240 से अधिक स्कूलों के ऑडिटोरियम का उपयोग करने की योजना बना रही है.
कोरोना: दिल्ली में स्कूलों के ऑडिटोरियम में स्थापित होंगे बेड
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार 240 से अधिक स्कूलों के ऑडिटोरियम का उपयोग मरीजों के इलाज के लिए करने की योजना बना रही है.
कोरोना मरीजों के लिए स्कूलों में लगेंगे अतिरिक्त बेड
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए अतिरिक्त बेड स्थापित करने के उद्देश्य से 242 स्कूलों के ऑडिटोरियम का उपयोग किया जाएगा. इस पर आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी.