नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर बीते दिनों सीबीआई की 14 घंटे की रेड के बावजूद भाजपा अबतक नहीं बता पाई है कि उनके घर पर क्या मिला ? इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आप कार्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाजपा कार्यालय की तरफ आप कार्यकर्ता व विधायक जाने के निकले ही थे कि पुलिस से सबको रोक दिया.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक दुर्गेश ने कहा कि "भाजपा वालों को ऐसा लग रहा था कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को उठाकर ईडी जेल में बंद कर देगी, तो आम आदमी पार्टी के लोग डर जाएंगे और वह गुजरात जाना छोड़ देंगे. इनको लग रहा था कि शिक्षा मंत्री के उपर सीबीआई के छापे डालेंगे, तो आम आदमी पार्टी के लोग गिड़गिड़ाने लगेंगे. भाजपा वाले यह नहीं जानते कि इन्होंने जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री के ऊपर छापे डाले तो उसके अगले दिन वह गुजरात में सीना तान के खड़ा था. जिस दिन से मनीष सिसोदिया के ऊपर इन्होंने छापा डाला है, गुजरात के अंदर 25 साल से जिस तरह से डराकर और चुप कराकर रखा था, आज उस गुजरात ने चुप्पी तोड़ दी है. गुजरात का पुलिस का अधिकारी, पुलिस का कर्मचारी खुलेआम खड़ा होकर आज केजरीवाल केजरीवाल बोलने लगा है.