नई दिल्ली:शाहदरा जिला की सााइबर सेल ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय जयकिशन के तौर पर हुई है जो नॉर्थवेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया की सीमापुरी थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता को कोरोना संक्रमण होने के बाद ऑक्सीजन लेने के लिए एक व्हाट्सएप पर मिले विज्ञापन पोस्ट में दिए गए नंबर से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 500 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...