दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नंदू गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, फिरौती के लिए बिजनेसमैन पर चलाई थी गोलियां - डीसीपी एंटो अल्फोंस

बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी के मामले में बिजनेसमैन पर हमला करने वाले तीन हमलावरों को द्वारका के AATS पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के बताया कि पकड़े गए तीन शातिर बदमाश नंदू गैंग के हैं. जिनका नाम अतुल ढोला, रोहित उर्फ अन्ना और अमन है.

3 vicious gangsters of Nandu gang arrested by AATS Police team dwarka delhi
नंदू गैंग के 3 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी के मामले में बिजनेसमैन पर हमला करने वाले तीन हमलावरों को द्वारका के AATS पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इनके पास से लूटी हुई होंडा सिटी कार, 3 पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए हैं.

नंदू गैंग के 3 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार



54 किलोमीटर तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के बताया कि पकड़े गए तीन शातिर बदमाश नंदू गैंग के हैं. जिनका नाम अतुल ढोला, रोहित उर्फ अन्ना और अमन है. डीसीपी ने बताया कि बिंदापुर में बिजनेसमैन पर फायरिंग को लेकर पुलिस काफी गंभीर थी.

पुलिस मामले की छानबीन में 54 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इन आरोपियों के खिलाफ इंफॉर्मेशन कलेक्ट की. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली की 18 जगहों पर रेड भी की, लेकिन इसी बीच पुलिस टीम को उनके इनफॉर्मर से इंफॉर्मेशन मिली कि तीन बदमाश अवैध हथियारों के साथ नजफगढ़ इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं. जिसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में AATS इंस्पेक्टर रामकिशन की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एएसआई रणधीर सिंह, विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अमित, जितेंद्र, कॉन्स्टेबल मनीष, सोनू, मनिंदर, रोहिताश, राजेश, अर्जुन और अरुण की पुलिस टीम ने नजफगढ़ मेट्रो पिलर के पास ट्रैप लगाया.



बदमाशों ने की भागने की कोशिश
रात में पुलिस टीम ने एक होंडा सिटी कार को नजफगढ़ से आते हुए देखा और पुलिस टीम ने गाड़ी की पहचान कर उसे बीच रास्ते में रोक लिया. पुलिस को देखते ही तीनों आरोपियों ने बंदूक की नोक पर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न चलने दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों की तलाशी ली और तलाशी के दौरान इनके पास से 3 कंट्री मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक होंडा सिटी कार बरामद हुई है.

कार लूटने के लिए ड्राइवर की हत्या
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी ने बताया कि उन्होंने यह होंडा सिटी कार बहादुरगढ़ में एक ड्राइवर से लूटी है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कबूला कि बिंदापुर में 50 लाख की रंगदारी के मामले में बिजनेसमैन पर हमला करने में भी इन्हीं का हाथ है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक विटारा ब्रेजा कार भी चुराई थी.

तीनों पर दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के अनुसार आरोपी अतुल उर्फ ढोला पर चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं. जबकि रोहित, नंदू ज्ञान का बहुत ही खास आदमी है. क्योंकि रोहित ही लड़कों को अच्छी लाइफस्टाइल जीने का झांसा देकर उन्हें गैंग में शामिल करता है. वहीं अमन पर भी रंगदारी, लूटपाट और हत्या के भी कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details