नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है. धीरे-धीरे तिहाड़ के अलग-अलग जेल में भी कैदियों के साथ-साथ जेल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. पांच जनवरी तक तिहाड़ जेल में आठ कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तीन कैदी मंडोली जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नौ जेल स्टाफ भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं.
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी जेल स्टाफ तिहाड़ जेल के हैं. मंडोली या रोहिणी जेल से किसी भी स्टाफ के संक्रमित होने की कोई जानकारी अभी नहीं आई है. रोहिणी जेल में कोई कैदी कोरोना से संक्रमित नहीं है.