दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

करंट लगने से दसवीं के छात्र की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग को बताया जिम्मेदार

दिल्ली के गीता कॉलोनी में करंट लगने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने छात्र की मौत के लिए बिजली वितरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है.

delhi news
दिल्ली की बड़ी खबर

By

Published : May 5, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार रात करंट लगने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने छात्र की मौत के लिए बिजली वितरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक नीरज कुमार गीता कॉलोनी के नर्सरी झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहता था. परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक छोटा भाई, दो बहन है. एक बहन की शादी हो चुकी है. नीरज गीता कॉलोनी के एक सरकारी स्कूल में दसवीं की पढ़ाई करता था. बुधवार रात करीब 8 बजे बारिश होने की वजह से झुग्गी बस्ती के गली में जलभराव हो गया था. जलभराव की वजह से नीरज गली के किनारे से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसका हाथ बिजली के खंभे से टच हो गया और उसे करंट लग गया. आस-पास मौजूद लोग उसे हेडगेवार अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया.

दसवीं के छात्र की मौत पर दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें :तेज रफ्तार कार ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल

नीरज के पिता शिवजी ने बेटे की मौत के लिए बिजली वितरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि नर्सरी झुग्गी बस्ती के बिजली के खभे हमेशा करंट रहता है. शिकायत के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया, जिसकी वजह से बेटे की जान चली गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details