नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार रात करंट लगने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने छात्र की मौत के लिए बिजली वितरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक नीरज कुमार गीता कॉलोनी के नर्सरी झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहता था. परिवार में उसके माता पिता के अलावा एक छोटा भाई, दो बहन है. एक बहन की शादी हो चुकी है. नीरज गीता कॉलोनी के एक सरकारी स्कूल में दसवीं की पढ़ाई करता था. बुधवार रात करीब 8 बजे बारिश होने की वजह से झुग्गी बस्ती के गली में जलभराव हो गया था. जलभराव की वजह से नीरज गली के किनारे से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसका हाथ बिजली के खंभे से टच हो गया और उसे करंट लग गया. आस-पास मौजूद लोग उसे हेडगेवार अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया.