दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi at 1 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

By

Published : Dec 16, 2020, 1:07 PM IST

  • वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम मशाल किया प्रज्जवलित

16 दिसंबर को भारत विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था.भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से स्‍वर्णिम विजय मशाल को प्रज्‍ज्वलित किया.

  • निर्भया को याद कर बोलीं मां आशा देवी- काली रात की तरह है 16 दिसंबर की तारीख

साल 2012 की दिल्ली की वो सर्द रात निर्भया के लिए काली रात बनकर सामने आई थी. आज उस घटना को 8 साल पूरे हो गए लेकिन हर किसी के जेहन में वो यादें ताजा हैं. लेकिन इस बरसी पर विशेष बात ये है कि निर्भया को इंसाफ मिल चुका है. उससे दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों साल 2020 में फांसी दे दी गई.

  • निर्भया केस में फैसले से संतुष्टि तो मिली लेकिन दर्द अभी भी है - सीमा कुशवाहा

साल 2012 में दरिंदगी का शिकार हुई निर्भया की आत्मा को शांति 7 साल बाद मिली. साल 2020 में जब चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो पूरे देश ने इसे न्याय की जीत बताया. पढ़ें आठवीं बरसी पर निर्भया केस की वकील रहीं सीमा कुशवाहा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत, जिसमें उन्होंने पोर्न साइट्स, लिव-इन, एलजीबीटी कानूनों पर भी अपनी बेबाक राय रखी.

  • निर्भया की 8वीं बरसी: घटना से लेकर फांसी तक की पूरी कहानी

16 दिसंबर 2012 को भारत के दिल यानी राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में छह दरिंदों ने पैरामेडिकल की छात्रा (निर्भया) के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं. इस घटना ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे विश्व को हिला कर रख दिया था. आज निर्भया रेप केस को 8 साल पूरे हो गए हैं. यहां जानिए निर्भया रेप केस की पूरी टाइमलाइन

  • निर्भया फंड: दिल्ली में दावों और सच्चाई के बीच कितने फासले, देखिए रिपोर्ट

2012 में निर्भया के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले के बाद सरकार को महिला अपराध से संबंधित कानून को बदलना पड़ा. इन आठ सालों में लगता है जैसे कुछ भी नहीं बदला. 2012 में निर्भया कांड के बाद भी कानून को सख्त बनाने की मांग उठी और एक बार फिर से हाथरस कांड के बाद भी कानून को सख्त और ज्यादा सख्त बनाने की मांग की जा रही है.

  • नोएडा: किसानों ने चिल्ला बॉर्डर किया बंद, भारी पुलिस बल तैनात

किसानों ने दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर बंद कर यहां लंगर शुरू कर दिया है. सैकड़ो की संख्या में किसानों ने चिल्ला बॉर्डर बंद कर रोड पर ही लंगर खाना शुरू कर दिया गया है. किसानों के आक्रोश को देखते हुए नोएडा पुलिस उनको समझा रही है.

  • हड़ताल पर जा सकते हैं MCD के हजारों कर्मचारी, संयुक्त मोर्चे की अहम बैठक आज

दिल्ली नगर निगम के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. कनफेडरेशन ऑफ एमसीडी एंप्लाइज एसोसिएशन की आज एक अहम बैठक है. इसमें आगे की रणनीति पर फैसला होना है. तीनों नगर निगम के अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारी आज इस अहम बैठक में शामिल होंगे.

दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर पहली बार 2% से भी कम, 96% के करीब पहुंची रिकवरी

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर पहली बार 2 फीसदी से भी नीचे आ गई है.

  • नर्सिंग यूनियन की हड़ताल खत्म, एम्स प्रशासन ने भी रद्द किया वॉक इन इंटरव्यू

दिल्ली के एम्स नर्सिंग स्टाफ और एम्स प्रशासन के बीच पिछले दो दिनों से चल रही रस्साकशी हाइकोर्ट के दखल और एम्स प्रशासन के मैराथन मीटिंग के बाद मंगलवार देर रात समाप्त हो गई. हड़ताल वापस लेते ही एम्स प्रशासन ने नर्सिंग अधिकारियों की अस्थायी नियुक्ति के लिए निकाली गई रिक्तियों को भी रद्द कर दिया है.

  • दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

हाईकोर्ट आज दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वो स्पा नहीं खोलने के फैसले पर दोबारा विचार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details