दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'आप' पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, होगी कड़ी कार्रवाई - AAM AADMI PARTY

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी शब्द जो वोटर के नजरिए से पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है उस पर एक्शन लिया जाएगा. ये सभी पार्टियों के लिए लागू है.

'आप' की सरकार, 'आप' के क्लीनिक पर सख्त EC, होगी कड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 19, 2019, 3:58 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली में 'आप' के प्रचार से संबंधित तमाम वाक्यों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. मसलन, 'आम आदमी क्लीनिक', 'आप की सरकार' या अन्य ऐसे शब्द जहां 'आप' का इस्तेमाल हो रहा है उसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. मुख्य निर्चावन अधिकारी के मुताबिक लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है. कई जगहों पर 'आप' और मुख्यमंत्री की तस्वीर को ढका जा रहा है.

'आप' की सरकार, 'आप' के क्लीनिक पर सख्त EC, होगी कड़ी कार्रवाई

'आप' की सरकार, 'आप' का क्लीनिक, जैसे वाक्यों के सार्वजनिक जगहों पर इस्तेमाल को चुनाव आयोगन ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. अगर इन वाक्यों का कहीं इस्तेमाल होता दिखा तो चुनाव आयोग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी शब्द जो वोटर के नजरिए से पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है उस पर एक्शन लिया जाएगा. ये सभी पार्टियों के लिए लागू है.
सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने कहा कि इसमें स्पष्टीकरण की कोई जरूरत ही नहीं है. 'आप की सरकार' या 'आप के क्लीनिक' जैसे शब्द आचार संहिता का उल्लंघन हैं. इन पर कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि ये शुरू भी हो गई है.

मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक पिछले दिनों बहुत सी शिकायतें मिली थी, जिनमें आम आदमी पार्टी सरकार के इस्तेमाल किए जा रहे वाक्यों पर आपत्ति जताई गई है. इन वाक्यों का इस्तेमाल सार्वजनिक जगहों पर हो रहा है. ऐसे में मोहल्ला क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री की तस्वीर और आम आदमी पार्टी के नाम को ढंका भी गया है. हालांकि कई जगहों पर ये अब भी पब्लिक डोमेन में हैं जिन पर कार्रवाई की जानी है.

दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड पर बना दिल्ली सरकार के लोगो के नीचे लिखा 'आप की सरकार' भी इसी उल्लंघन में शामिल है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया है कि जल्दी ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details