नई दिल्ली:साल के आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर को जौमेटो पर जबरदस्त सेल हुई है. इसके बाद कंपनी नेरिकॉर्ड फूड ऑर्डर से उत्साहित होकर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया है. नई रेट 1 जनवरी से प्रभावी हो गई है. नए साल के मौके पर देखा गया कि जोमैटो ने कुछ बाजारों में अपने प्लेटफॉर्म शुल्क को अस्थायी रूप से 9 रुपये प्रति ऑर्डर तक बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के स्टॉक पर तेजी रहने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को उच्च स्तर पर खुले.
पिछले साल भी कंपनी ने बढ़ाया था शुल्क
पिछले साल अगस्त में जोमैटो ने अपने मार्जिन में सुधार करने और लाभदायक बनने के लिए 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क पेश किया था. कंपनी ने बाद में प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपये तक बढ़ा दिया और 1 जनवरी को इसे फिर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया है. नया प्लेटफॉर्म शुल्क जोमैटो गोल्ड सहित सभी ग्राहकों पर लगाया गया है.