नई दिल्ली: जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Deepinder Goyal) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रोमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की हायर किया है. सोशल मीडिया पर जोमैटो गर्ल का बाइक चलाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है, जो उसके डिलिवरी पार्टनर ( Zomato Delivery Partners) की तरह कपड़े पहनकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है.
Zomato CEO Reply: जोमैटो का बिना हेलमेट के बाइक चलाती महिला से कोई लेना-देना नहीं - Zomato Delivery Partners
Zomato CEO's Reply On Viral Video: जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है. (Deepinder Goyal, Deepinder Goyal, girl delivering food goes viral)
By PTI
Published : Oct 17, 2023, 4:18 PM IST
दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते. इसके अलावा हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है. दीपिंदर सोशल मीडिया एक्स पर उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें महिला का वीडियो साझा करते हुए जोमैटो को टैग किया गया था.आप देख सकते हैं इस वीडियो में जोमैटो के डिलिवरी भागीदार की तरह तैयार होकर एक महिला कंपनी का डिलिवरी बैग लिए बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग अबतक देख चुके हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दीपिंदर गोयल ने आगे अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमारे ब्रांड पर कोई "फ्री-राइडिंग" कर रहा है. ऐसा कहने के बाद उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं द्वारा भोजन वितरित करने में कुछ भी गलत नहीं है - हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए प्रतिदिन भोजन वितरित करती हैं , और हमें उनकी कार्य नीति पर गर्व है. लेकिन हम बिना हेलमेट बाइकिंग का समर्थन नहीं करते हैं.