मुंबई:डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को सोमवार, 4 दिसंबर को तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा. जिस दिन भारतीय शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने चार में से तीन राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से प्रेरित एक शानदार रैली के कारण अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है.
जेरोधा के कुछ यूजर काइट वेब में लॉग इन करने में असमर्थ है. ऐसे में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया ट्टीट का माध्यम से दे रहे है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के कारण घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले है. बीएसई सेंसेक्स 902 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 68,383 पर कारोबार कर रहा. वहीं, निफ्टी 286 अंक या 0.1.41 फीसदी ऊपर 20,554 पर कारोबार कर रहा. बीएसई पर सभी लिस्ट कंपनियों का बाजार कैपिटल 4.09 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसी बीच टेक्निकल खराबी के कारण निवेशकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इतने महत्वपुर्ण दिन पर जेरोधा का डाउन होना उनके लिए घाटा हो सकता है.