नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सब्सक्राइबर के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है. जिसमें शादी के समय होने वाले खर्चों में आपको बड़ी मदद मिल सकेगी. शादी के समय खूब पैसा खर्च होता है. कुछ लोग शौक से करते हैं तो कुछ की मजबूरियां होती हैं. ऐसे में शादी खर्च के लिए पैसों का जुगाड़ करना एक बड़ा सिर दर्द होता है. लेकिन ईपीएफओ काफी हद तक आपका ये सिरदर्द कम कर सकता है. ईपीएफओ अपने प्रोविडेंड फंड (Provident Fund) अकाउंट होल्डर को शादी के लिए एडवांस पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी.
ईपीएफओ पहले भी इन मौकों पर दे चुका है सुविधा
पीएफ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए समाजिक सुरक्षा का सबसे बड़ा आधार है. जिसे EPFO (Employees Provident Fund Organisation) मैनेज करता है. ये नौकरी के बाद रिटायरमेंट के समय एक निश्चित रकम की गारंटी देता है. ईपीएफओ मैरिज एडवांस से पहले भी अपने सब्सक्राइबर्स को कई मौकों पर राहत दे चुका है. मसलन कोरोना के समय EPFO ने कोविड एडवांस की सुविधा दी थी. इसी तरह घर खरीदना हो, मरम्मत करवाना हो, आपकी खुद की शादी हो या परिवार में किसी शादी हो तो आप पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं.