मुंबई : प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक कंपनी Yes Bank के लिए मार्च 2023 मिली-जुली रही. निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया है. विदित हो कि बैंक का नेट प्रॉफिट जनवरी- मार्च 2023 में सालाना आधार पर गिरा है लेकिन तिमाही आधार पर बंपर बढ़ा है.
अगर बात करें दिसंबर 2022 तिमाही नतीजों की तो उस समय बैंक का नेट प्रॉफिट 51.52 करोड़ रुपए हुआ था. और मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 202 करोड़ रुपये हुआ है. यानी तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 293 फीसदी बढ़ा है. वहीं, बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए (NPA) मार्च तिमाही में 0.83 फीसदी है. जिसका मतलब है कि ये1 फीसदी से नीचे आ गया है. इससे पहले मार्च 2022 तिमाही में यह 4.53 फीसदी और दिसबंर 2022 तिमाही में 1.03 फीसदी पर था.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 32.7 फीसदी से घटकर 717.40 करोड़ रुपये रहा. एक वित्त वर्ष पहले बैंक का मुनाफा 1066.21 करोड़ रुपये रहा यानी सालभर में मुनाफा 33 फीसदी कम हुआ है.